वाशिंगटन: दो दिन बाद बुधवार को वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच दूसरी 'टू प्लस टू' वार्ता की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जंहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश मंत्री एस जयशंकर बीते सोमवार यानी 17 दिसंबर 2019 देर रात को नई दिल्ली से भारत व अमेरिका के कूटनीतिक व रणनीतिक रिश्तों की दिशा तय करने वाली इस अहम बैठक में देश का नेतृत्व करने के लिए रवाना हो गए.
पिछले वर्ष किये गये एतिहासिक रक्षा सहयोग समझौते कॉमकासा को आगे बढ़ाने पर होगा विचार: सूत्रों की माने तो दोनों तरफ से अभी तक इस बैठक को लेकर जो संदेश दिया है उससे आगामी बैठक में पिछले वर्ष किये गये एतिहासिक रक्षा सहयोग समझौते कॉमकासा को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए, इसको सबसे ज्यादा वरीयता दी जाएगी. इसके तहत साझा तौर पर विकसित होने वाले या निर्माण किये जाने वाले रक्षा उपकरणों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसेड्योर को अंतिम मंजूरी मिलने के आसार हैं.
टू प्लस टू वार्ता होगी तीन स्तरीय: हम आपको बता दें कि इस बार भी टू प्लस टू वार्ता तीन स्तरीय होगी. जंहा यानी पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने अमेरिकी सहयोगी मार्क टी एस्पर से बैठक करेंगे. वहीं जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के फॉरेन सेक्रेट्री माइकल आर पोम्पिओ से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद एक संयुक्त बैठक होगी जिसमें दोनों तरफ के विदेश व रक्षा मंत्री लीड करने वाले है.
कार में एयर फ्रेशनर छिड़कना पड़ा भारी, जाने फिर क्या हुआ...
पकिस्तान के पूर्व सीएम नहीं जा सकते लंदन, जानें क्या है पूरी वजह
लाहौर हाईकोर्ट ने विद्रोहात्मक मामले में लगाई रोक, मुशर्रफ को राहत