इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.इस तरह की तमाम बातें सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 7 अप्रैल से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातों से आपको अवगत कराएंगे.
7 अप्रैल से सम्बंधित महत्वपूर्ण घटनाएं, जन्मदिवस और निधन...
1827 ब्रिटिश रसायनशास्त्री जॉन वाॅकर ने माचिस की बिक्री शुरु की.
1920 पंडित रवि शंकर का जन्म हुआ था.
1939 इटली ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अल्बानिया पर कब्जा किया.
1940 बुकर टी वाशिंगटन अमेरिकी डाकटिकट पर छपने वाले पहले अश्वेत अमेरिकी बने.
1942 अभिनेता जितेंद्र का जन्म हुआ.
1948 संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य मामलों की एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी. इसीलिए आज के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
1969 अमेरिकी सेना की एक परियोजना के रूप में इंटरनेट का जन्म
1978 अमरीका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने विवादास्पद न्यूट्रॉन बम के विकांस और उत्पादन का काम पर रोक लगा दी.
1999 व्यापार संगठन ने यूरोपीय संघ और अमरीका के बीच केले के व्यापार को लेकर लंबे समय से जारी विवाद को खत्म करते हुए अमरीका के पक्ष में फैसला सुनाया.
2000 भारत में दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपए के क्रिकेट मैच फिक्सिंग और सट्टेबाज़ी के रैकेट का पर्दाफाश किया था.
6 अप्रैल का इतिहास: ये घटनाएं हैं आज के लिए खास
इतिहास के ये प्रश्नोत्तर दिलाएंगे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता