पाद का नाम सुनते ही हर इंसान अपनी नाक बंद कर लेता है. इस दुनिया में हर कोई पाद मारता है लेकिन किसी की पाद बहुत ज्यादा ही बदबूदार होती है और किसी के में से बिलकुल बदबू नहीं आती है. लोगों कहना है कि महिलाएं ज्यादा पाद नहीं मारती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही पाद मारती है लेकिन महिलाओं के अंदर पाद को रोकने की ज्यादा शक्ति होती है. आज हम आपको पाद से सम्बंधित कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बता रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे-
-जब इंसान के शरीर में पाद बनकर तैयार होता है तो उसकी बॉडी का तापमान 98.6 डिग्री फ़ारेनहाइट होता है.
-पाद काफी ज्यादा ज्वलनशील होता है और इसमें आग भी लग सकती है.
-हमारी नाक नमी में ज्यादा अच्छे से काम करती हैं इसलिए नहाते समय पाद में सबसे ज्यादा बदबू आती है.
-पादना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है और इससे हमारा BP भी कण्ट्रोल में रहता है.
-पाद को रोकना काफी ज्यादा हानिकारक होता है. अगर आपने पाद रोक लिया तो इसकी गैस आपके दिमाग पर चढ़ जाती है जिससे कि आपको सिर दर्द भी हो सकता है.
-अगर आप पाद रोक भी लेते है तो ये नींद में तो पक्का निकल ही जाएगा.
-जब ब्लू व्हेल पड़ती है और उससे जो बुलबुला बनता है वो इतना बड़ा होता है कि इसमें एक घोड़ा समा जाए.
-मध्य युग के लोग पाद को एक जार में बांध करके सुंघते थे. ऐसा कहा जाता था कि पाद सूंघने से मौत से बचा जा सकता है.
अनुष्का के बाद 'जलेबी' पर टूट पड़े लोग
पत्नी को दोस्तों के सामने कर दिया नग्न और अपनी ही बहन से बनाए शारीरिक संबंध