नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियो के लिए अर्थशास्त्र के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर जो करेंगे आपकी मदद -
1. भारत में बड़ी इलायची का अधिकतम उत्पादन किस राज्य में होता है ?
सिक्किम
2. भारत में कौन सा राज्य काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
केरल
3. भारत में सबसे अधिक उपयुक्त अनाज है ?
चावल
4. भारत में किस राज्य में आर्द्र कृषि होती है ?
केरल
5. कौन सा राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
केरल
6. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ज्यादा चाय के बगान हैं ?
असम
7. निम्नलिखित में से किस फसल के लिए भारत का कृषि क्षेत्र सबसे अधिक है ?
चावल
8. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कोयले की मात्रा सबसे अधिक है ?
उड़ीसा
9. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
हैदराबाद
10. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है ?
संरचनात्मक
11. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ?
I.B.R.D
12. मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है ?
महबूब-उल-हक
13. राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है ?
मध्य प्रदेश
14. बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?
आयात-निर्यात बंद
15. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः दिखाई देती है ?
कृषि क्षेत्र में
16. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
उड़ीसा
17. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ?
डॉ. मनमोहन सिंह
18. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?
उद्यमों का स्वामित्व
19. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है ?
सेवा क्षेत्र
20. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श की स्थापना कब हुई ?
1950
2016 के प्रतियोगी में आए थे स्पोर्ट के यह प्रश्न
'अ जेंटलमैन' का ट्रेलर हुआ रिलीज...