नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा मैथ्स के प्रश्नो के साथ आने वाले भौतिक विज्ञान के प्रश्न अक्सर विधार्थी को काफी कंफ्यूज कर देते है. जिसका खामियाज़ा उन्हें अपने नंबर गवाकर भुगतना पड़ता है, ऐसे में हम आपके सामने भौतिक विज्ञान के कुछ चुनिंदा प्रश्न लेकर आए जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद करेंगे-
रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं ?
(A) कपासी
(B) मध्य मेघ
(C) पक्षाभ
(D) स्तरी
उत्तर- पक्षाभ
विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है ?
(A) मासिमराम
(B) चेरापूंजी
(C) अमेजन घाटी
(D) रीयूनियम
उत्तर- मासिमराम
विश्व का सर्वाधिक शुष्क स्थल कौन है ?
(A) सहारा
(B) थार
(C) अटाकामा
(D) पेटागोनिया
उत्तर- अटाकामा
विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है ?
(A) सुपीरियर झील
(B) बैकाल झील
(C) मिशीगन झील
(D) विक्टोरिया झील
उत्तर- सुपीरियर झील
किस वायुमण्डलीय परत को मौसमी परिवर्तन की छत के नाम से जाना जाता है ?
(A) क्षोम मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) ओजोन मण्डल
(D) क्षोभ मण्डल
उत्तर- क्षोभ मण्डल
निम्नलिखित में कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है ?
(A) मिशीगन झील
(B) बैकाल झील
(C) टिटिकाका झील
(D) विक्टोरिया झील
उत्तर- बैकाल झील
विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रताप है ?
(A) एंजिल
(B) नियाग्रा
(C) बोयोमा
(D) नियाग्रा
उत्तर- एंजिल
नियाग्रा प्रताप है ?
(A) यूं. के.
(B) चीन
(C) यू. एस. ए.
(D) रूस
उत्तर- यू. एस. ए.
पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है ?
(A) मृत सागर
(B) कला सागर
(C) एजियन सागर
(D) कैस्पियन सागर
उत्तर- मृत सागर
रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते ?
(A) कम दबाव
(B) कम आद्रता
(C) हवा की द्रुतगति
(D) कम तापमान
उत्तर- कम आद्रता
मरिया कैरे की टीम पर एक प्रशंसक के साथ मारपीट का आरोप
कार बिक्री के लिए जुलाई का महीना शानदार रहा
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने इंजिनीयर्स के लिए कई पदों पर निकाली भर्ती