भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा कि भौतिक वैज्ञान के ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा भौतिक विज्ञान का ज्ञान अच्छा है तो हम मैथ्स में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?
(A) गैलीलियो
(B) माइकेल्सन
(C) रोमर
(D) न्यूटन
उत्तर- C 

प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
(A) तरंग के समान
(B) तरंग एवं कण के समान नहीं
(C) तरंग एवं कण दोनों के समान
(D) कण के समान
उत्तर- C 

प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
(A) हीरे में
(B) कांच में
(C) पानी में
(D) निर्वात में
उत्तर- A 

माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?
(A) बढ़ती है
(B) सहसा गिर जाती है
(C) वैसी ही रहती है
(D) घटती है
उत्तर- C 

सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
(A) वर्णमण्डल
(B) किरीट
(C) प्रभामण्डल
(D) कोई भाग नहीं
उत्तर- B 

प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
(A) अनुदैर्ध्य तरंग
(B) अनुप्रस्थ तरंग
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- B 

डेसीबल होता है ?
(A) एक संगीत नोट
(B) एक ध्वनि स्तर का मापन
(C) एक संगीत यंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- B 

सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(B) नौसंचालकों द्वारा
(C) इंजीनियरों द्वारा
(D) डॉक्टर द्वारा
उत्तर- B 

अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?
(A) वही रहता है
(B) बढ़ जाता है
(C) घट जाता है
(D) कोई संबंध नहीं है
उत्तर- B 

कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?
(A) रसोई गैस से
(B) ठोस को पिघलाने से
(C) सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
(D) पानी के बहने से
उत्तर- C 
 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है अर्थशास्त्र के यह प्रश्न

जिंदगी में असफलता की ये होती है वजह

सफल व्यक्ति बनने के लिए इन चीजों की भी है आवश्यकता

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -