नई दिल्ली: भारत का सामान्य ज्ञान जिसके बारे में हर भारतीय को ज्ञान होना बेहद ज़रूरी है, तो चलिए आज हम बात करते भारत से संबंधित सामान्य ज्ञान के बारे में-
भारत का प्रथम स्टील प्रोजेक्ट शहर स्थापित किया गया ?
(A) भिलाई
(B) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(D) कोलकाता
उत्तर- B
भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है ?
(A) 9
(B) 11
(C) 14
(D) 16
उत्तर- D
भारत में कितने प्रकार के रेल मार्ग है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर- B
भारत में बड़े बन्दरगाहों की संख्या कितनी है ?
(A) 8
(B) 12
(C) 15
(D) 17
उत्तर- B
भारत का 40% सड़क परिवहन होता है ?
(A) राजकीय मार्ग से
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(C) ग्रामीण सड़कों से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- B
भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी ?
(A) 1861 ई.
(B) 1872 ई.
(C) 1886 ई.
(D) 1899 ई.
उत्तर- B
जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के बड़े देशों में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर-B
भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गोवा
(C) गुजरात
(D) प. बंगाल
उत्तर- B
भारत में सबसे कब लिंगानुपात वाला राज्य है ?
(A) नीलगिरि
(B) हरियाणा
(C) मिजोरम
(D) राजस्थान
उत्तर -B
भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है ?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
उत्तर- B
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स में 5 पदों पर भर्ती
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 657 पदों पर निकाली भर्ती
मध्यप्रदेश वन विभाग के 2 पद खाली