भौतिक विज्ञान के यह प्रश्न जो हो सकते है आपके लिए महत्वपूर्ण

भौतिक विज्ञान के यह प्रश्न जो हो सकते है आपके लिए महत्वपूर्ण
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा के पेपर में उत्तीर्ण होने के लिए अब सिर्फ मैथ्स रीजनिंग या सामान्य ज्ञान की जानकारी होना काफी नहीं है, इसके लिए आपके भौतिक विज्ञान का भी ज्ञान होना अनिवार्य है, ऐसे में हम आपके लिए भौतिक विज्ञान के कुछ प्रश्नोत्तर लेकर आए है जिससे आपको प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद मिलेगी.    

1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
समतल दर्पण से

2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
 समतल, उत्तल

3. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
उल्टा

4. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण

5. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार -
आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है

6. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
सीधा और आभासी

7. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
परितारिका

8. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
चपटा

9. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
समतल

10. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
काल्पनिक

11. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
मिट्टी

12. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
धनात्मक

13. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
डयोप्टर

14. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
अपवर्तन

15. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
अपवर्तन

16. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
द्वारक

17. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
 अवतल दर्पण

18. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्‍टर प्रयोग करते है ?
 अवतल दर्पण

19. हीरा का अपवर्तनांक है ?
2.42 है

20. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
 उत्तल दर्पण

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है बायोलॉजी के यह प्रश्न

इंग्लिश मीडियम के लिए विधार्थियो के लिए ये है हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

रेलवे की तैयारी कर रहे विधार्थियो के लिए महत्वपूर्ण है यह प्रश्न

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -