नई दिल्ली: आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की स्पोर्ट से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है-
निम्नलिखित में से वह पहला भारतीय खिलाडी कौन था, जिसने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच हैट्रिक की ?
(A) कपिल देवा
(B) वी. एस. चंद्रशेखर
(C) हरभजन सिंह
(D) जशू पटेल
उत्तर- C
हाउ आई प्ले गोल्फ पुस्तक के लेखक हैं ?
(A) टाइगर वुड्स
(B) माइकल कैम्पबेल
(C) टॉम वाटसन
(D) ज्योति रंधावा
उत्तर- A
क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक क्रिकेट माई स्टाइल के लेखक कौन है ?
(A) कपिल देव
(B) विवियन रिचर्ड्स
(C) संदीप पाटिल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- A
निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार क्रिकेट का ऑस्कर कहलाता है ?
(A) नायडू पुरस्कार
(B) सिएट पुरस्कार
(C) आई. सी. सी. पुरस्कार
(D) विजडन पुरस्कार
उत्तर- C
आधुनिक ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम कहाँ आयोजित किया गया ?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) एथेंस
(D) सेंट लुई
उत्तर- C
निम्नलिखित में से कौन-सी तैराकी की शैली नहीं है ?
(A) फ्री स्टाइल
(B) बटरफ्लाई
(C) बैंक स्ट्रोक
(D) फ्रंट स्ट्रोक
उत्तर- D
थर्ड आई खेल शब्दावली संबंधित है ?
(A) तीरन्दाजी
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) बिलियर्ड्स
उत्तर- C
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा का क्या नाम है ?
(A) माई साइड
(B) गोल्डन गोल
(C) गोल
(D) गोल्डन हैटट्रिक
उत्तर- C
ब्रेडमैन बेस्ट पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) रोलेण्ड पैरी
(B) टॉनी ग्रेग
(C) डॉन ब्रेडमैन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- A
जिग्गर किस खेल से संबंधित है ?
(A) टेनिस
(B) गोल्फ
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
उत्तर- B
अन्तर्राष्ट्रीय खेल संस्था फिडे किस खेल से संबंधित है ?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) हॉकी
उत्तर- C
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
निजता के फैसले के क्या है मायने
निजता के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आज ही के दिन जला था अमेरिका का राष्ट्रपति भवन