नई दिल्ली : दिल्ली के सराफा बाजार में सोने में लगातार तीन दिन की गिरावट रही , लेकिन आज शुक्रवार को सोने की कीमतों में सुधार नजर आया. यह सुधार इसलिए आया क्योंकि ज्वैलर्स की ओर से मांग बढ़ गई. सोना 130 रुपये बढ़कर 31480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया.
उल्लेखनीय है कि सोने को लेकर व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक संकेत कमजोर होने के बावजूद ज्वैलर्स की ओर से मांग बढ़ने का कारण इन दिनों लग्नसरा का सीजन होना है . फरवरी माह में शादियां अधिक होने से सोने की मांग बढ़ी है .सोना 130 रुपये बढ़कर 31480 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया . वहीं, चांदी ने भी औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठाव के चांदी 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई.
आपको जानकारी दे दें कि दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 130 रुपये की वृद्धि के साथ क्रमश: 31480 रुपये और 31330 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है. स्मरण रहे कि बीते सत्रों में सोने की कीमतों में 450 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. जबकि गिन्नी के भाव 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम हैं.
यह भी देखें
PNB : नीरव मोदी पर सख्त कार्यवाही की तैयारी