नई दिल्ली : भारत के तीन सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) - की परिदृश्य रेटिंग में मूडीज ने सुधार किया है.मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस के अनुसार इन बैंकों की परिदृश्य रेटिंग को नकारात्मक से सुधार कर स्थिर कर दिया है.
आपको बता दें कि रेटिंग में यह सुधार सरकार द्वारा अगले दो साल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 2.1 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा के बाद हुआ है.इस बारे में मूडीज ने वक्तव्य जारी किया है.
इस वक्तव्य के अनुसार मूडीज ने बैंक ऑफ इंडिया और इसकी लंदन और जर्सी शाखा के लिये परिदृश्य रेटिंग को बदल दिया है. वहीँ यूनियन बैंक और इसकी हांगकांग शाखा तथा ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की परिदृश्य रेटिंग को भी नकारात्मक से बदलकर स्थिर किया गया है. रेटिंग में हुए इस सुधार से निश्चित ही तीनों बैंको की साख में इजाफा हुआ है.
दरअसल सरकार द्वारा अगले दो साल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 2.1 लाख करोड़ रुपये की पूंजी देने के फैसले से जिन बैंकों का एनपीए बढ़ा हुआ है, उन्हें बहुत राहत मिल गई है, क्योंकि पूँजी के संकट से जूझ रहे बैंकों के लिए यह राशि ऑक्सीजन का काम करेगी.
यह भी देखें