'इमान वालों अगर मरना पड़े तो 4-6 को मार के मरना...,' ये हैं कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे के नए अध्यक्ष

'इमान वालों अगर मरना पड़े तो 4-6 को मार के मरना...,' ये हैं कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे के नए अध्यक्ष
Share:

नई दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने इमरान प्रतापगढ़ी को पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे का अध्यक्ष बनाया है। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि, क्या कांग्रेस पार्टी अब मुस्लिमों वोटों को अपने पाले में करने के लिए एक ऐसे शायर का सहारा ले रही है, जिनकी कट्टरपंथी पंक्तियों से सामाजिक ताने-बाने को भारी नुकसान पहुंच सकता है ?

बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी को देश के कई उर्दू मुशायरों में आमंत्रित जाता है और वो उन्हीं का सहारा लेकर अपना इस्लामी प्रोपेगंडा चलाते हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम में इमरान ने दावा किया था कि सड़क पर जाते हुए मासूम को मार दिया जाता है और दहशत का माहौल बनाया जाता है। इमरान प्रतापगढ़ी किस तरह अपनी कट्टरवादी पंक्तियों के माध्यम से मुस्लिमों को भड़का कर उन्हें खून करने की सलाह देते हैं, उसके लिए एक मुशायरे में पढ़ी गई उनकी ये पंक्तियाँ देखिए:

ना बुजदिल की तरह तुम जिंदगी से हार कर मरना 
​अरे ईमान वालों जुल्म को ललकार कर मरना
कभी जब भेड़ियों का झुंड तुमको घेर ही ले
तो अगर मरना पड़े तो 4/6 को मार कर मरना

बता दें कि 33 साल के इमरान प्रतापगढ़ी को अखिलेश यादव की सपा सरकार ने 2016 के समय ‘यश भारती अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था। इमरान प्रतापगढ़ी अपनी नज्म ‘मदरसा’ और ‘हाँ, मैं कश्मीर हूँ’ के लिए मशहूर भी हैं। ‘मदरसा’ नज्म में उन्होंने, मदरसों को आतंकवाद से न जोड़ने की अपील करते हुए इसका महिमामंडन किया है, जबकि कांग्रेस के ही पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद आरिफ खान की राय इससे बिल्कुल उलट है और वे इसका प्रमाण भी दे चुके हैं। 

आरके सिंह ने कहा- कम कार्बन प्रौद्योगिकियों पर पैनल स्थापित किया जाएगा

CCI जांच पर फ्लिपकार्ट और अमेजन को कानूनी चुनौती का करना पड़ा सामना: रिपोर्ट

76 पैसे गिरा रुपया, 74 प्रति डॉलर के स्तर से हुआ बंद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -