ऐसे काफी लोग है जो इन्टरनेट यूज़ करते है पर गूगल को नहीं जानते, अपने कभी भी कुछ न कुछ इन्टरनेट पर ढूंढने के लिये, google नाम के सर्च इंजिन का उपयोग करते हुए देखा होगा, वेसे गूगल के अलावा बहुत सारे सर्च इंजिन है जिनकी मदद से आप अपने सर्च के रिजल्ट को बड़ा सकते है, गूगल की तरह ये भी सिक्योर है, ज्यादातर लोग काफी सर्च इंजिन को नहीं जानते, तो आज हम आपको बताने वाले है टॉप 10 सर्च इंजिन की जिनके उपयोग से आप अपनी सर्च से रिलेटेड क्वेरी का समाधान प्राप्त कर पायेगे:
1. WolframAlpha वोलफ्राम अल्फा
2. Gibiru गिबिरु
3. Startpage स्टार्ट पेज
4. Privatelee प्राइवेट ली
5. Yippy यिप्पी
6. Lukol लुकोल
7. Hulbee हल बी
8. Gigablast गीगा ब्लास्ट
9. DuckDuckGo डक डक गो
10. Oscobo ओस्को बो
बताये गए सर्च इंजिन गूगल से भी ज्यादा सिक्योर और प्राइवेट है, आप चाहे तो इनके माध्यम से भी सर्च कर सकते है, आप होम पेज सेट करना जानते है तो अपने पसंदीदा ब्राउज़र में सेट भी कर सकते है,
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
App2SD एप्प हो सकती है आपके फ़ोन के लिए बेहतर, जाने !
Uber की नई तकनीक से बढ़ेगी सुरक्षा, ड्राइवर को भेजनी होगी सेल्फी !
सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए, लॉन्च करेगी एंटी-ट्रॉलिंग एप्प
Battery Doctor app ये है आपकी Battery का Doctor.
Clean Master app एप्प एक और काम दो 2 इन 1