बांग्लादेश में हाल ही में हुए सत्ता विरोधी प्रदर्शनों ने एक गंभीर रूप ले लिया है, जिसमें हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएँ सामने आई हैं। शेख हसीना के इस्तीफे के पश्चात्, हिंदुओं के घरों में लूटपाट, तोड़फोड़ तथा हिन्दू महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कई घटनाएँ भी सामने आई हैं। बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्याएँ एवं मंदिरों में तोड़फोड़ बड़े स्तर पर जारी है। ढाका के नाटोरे, धामराई, पटुआखाली के कालापारा, शरीयतपुर एवं फरीदपुर में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। इसके साथ ही जेसोर, नोआखाली, मेहरपुर, चाँदपुर तथा खुलना में भी हिन्दू घरों को भी निशाना बनाया गया है। दिनाजपुर में 40 हिंदू दुकानों में तोड़फोड़ की गई है।
बांग्लादेश की कई हिंदू महिलाएँ इस्लामी भीड़ के हाथों हुए अत्याचार की कहानी बताने के लिए आगे आई हैं। बृहस्पतिवार (8 अगस्त, 2024) को हिंदू वॉयस द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। यह वीडियो बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली कई हिंदू महिलाओं का है। इसमें उन हिन्दू महिलाओं को अपनी दुर्दशा बताते हुए सुना जा सकता है। इस्लामी कट्टरपंथियों के हाथों हिंसा का शिकार हुई एक हिंदू महिला ने बताया, “वह तलवारों एवं धारदार हथियारों के साथ आए थे। उन्होंने सब कुछ लूट लिया। अपनी बेटियों को बचाने के लिए, हमने उन्हें अपना सब कुछ दे दिया।” एक अन्य हिंदू महिला ने रोते हुए बताया, “रात में वो लोग आए। उन्होंने हमारे घरों में तोड़फोड़ की तथा सब कुछ लूट लिया। हम इस के चलते छिप गए थे। उन्होंने मेरे साले की पत्नी को पकड़ लिया एवं उसे दूसरे कमरे में ले गए। उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया। बाद में, हमें वह मिली। उसका चेहरा कपड़ों से बंधा हुआ था। वह उसका गला भी काटना चाहते थे। उसे बचाने के लिए, हमने उन्हें सारे सोने के आभूषण दे दिए।”
Hindu women have faced brutal torture in #Bangladesh.
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) August 7, 2024
Listen to what these Hindu women of different areas of the #Pirojpur district said.
On the night of 05/08/2024, Islamists attacked several areas of #Pirojpur Town.
Islamists attacked Hindu houses in Rayer Kathi, Bramhan… pic.twitter.com/I0AZ4oyOI6
एक दूसरी पीड़िता ने बताया कि, "उन्होंने हमें चेतावनी दी कि हमारे 50 लोग तुम्हारे घर को घेरने वाले हैं और तुम्हारे पास भागने का कोई रास्ता नहीं है। फिर उन्होंने सब कुछ लूट लिया। उन्होंने मुझे पकड़ लिया और बिस्तर पर ले गए, जान से मारने की धमकी दी। मैंने उनसे विनती की कि या तो मुझे छोड़ दें या मुझे मार दें। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास जो भी कीमती सामान है, वह दे दूँ। इसलिए मैंने उन्हें अपने सारे गहने दे दिए, और तब वे मुझे छोड़कर चले गए।"
विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ ने मचाई धूम, तीसरे हफ्ते में भी बरकरार है रफ्तार