बिहार में सरेआम बदमाशों ने सोना-चांदी कारोबारी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में मची सनसनी

बिहार में सरेआम बदमाशों ने सोना-चांदी कारोबारी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में मची सनसनी
Share:

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बदमाशों बेखौफ घूम रहे है। शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने सोने-चांदी का काम करने वाले व्यापारी को गोली मारकर गंभीर रूप से चोटिल कर दिया। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने 5 गोलियां मारी। इस वारदात के पश्चात् क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की खबर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की तहकीकात आरम्भ की। चोटिल कारोबारी भीम कुमार उर्फ अमित कुमार को पहले सदर चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शहर के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

कहा जा रहा है कि शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे वह अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर तरबन्ना लौट रहा थे। तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र हरदिया पेट्रोल पंप के पास एसएच 55 पर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उन्हे रोका एवं गोलियों से भून दिया। साथ ही उनका बैग लूटकर फरार हो गए। इस के चलते कारोबारी ने स्वयं को बचाने की भी कोशिश की लेकिन अपराधियों ने पांच गोलियां मार दीं। भीम कुमार उर्फ अमित कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। 

गोलीबारी की आवाज सुनते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची तथा परिजनों को खबर देते हुए उन्हें सदर चिकित्सालय में भर्ती कराया। DSP सदर सुबोध कुमार ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के पश्चात् से कारोबारियों में गुस्से का माहौल है।

गुजरात में पकड़ाए इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकियों के सहयोगी को श्रीलंका पुलिस ने दबोचा

भाजपा की आलोचना, कांग्रेस की तारीफ..! चुनावों में AI की मदद से चल रहा था प्रोपेगेंडा, OpenAI ने खोली पोल

'200 सीट में सिमट जाएगी भाजपा..', TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय का बड़ा दावा  

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -