एक वक़्त में टेनिस का जाना-माना नाम रहीं मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) आजकल अपने मोदी विरोधी (Modi Hatred) ट्वीट की वजह से काफी फजीहत का सामना कर रही है। उन्होंने 13 अक्टूबर को अपने ट्विटर पर प्रश्न किया था, “क्या आपने भी मोदी के लिए वोट किया था।” इस प्रश्न के उपरांत उन्हें बहुत जवाब मिले और लोगों ने खुलकर कहा है कि उन्होंने मोदी को वोट किया था और आगे भी करते रहने वाले है।
इसी क्रम में लेखक अजीत दत्ता ने भी मार्टिना के ट्वीट पर कहा कि हाँ उन्होंने 30 करोड़ लोगों के साथ नरेंद्र मोदी को भी वोट दिया है। ये मानव इतिहास का सबसे बड़ा चुनावी जनादेश रहा।
Did you vote for Modi?
— Martina Navratilova (@Martina) October 13, 2022
बता दें कि अजीत दत्ता के इसी जवाब से मार्टिना बौखला गईं और उन्होंने बोला है कि जिस देश की आबादी ही 130 करोड़ है वहाँ ये कोई बड़ी जीत भी अपने नाम नहीं की। आपके पास सबसे ज्यादा वोटर हो सकते हैं लेकिन आपके पास बहुमत नहीं नहीं हो सकता।
अब नरेंद्र मोदी से घृणा दिखाने के चक्कर में मार्टिना यह भूल गईं कि देश की आबादी में वहाँ के नवजात भी शामिल होते हैं और साथ में किशोर और वृद्ध है। लेकिन वोट देने की बारी जब आती है तो उसका अधिकार उन्हीं के पास होता है जो बालिग हो जाते है, बूथ तक जाने लायक होते हैं और जिनका नाम वोटर ID में होता है। ऐसे में 130 करोड़ आबादी होने का मतलब यह नहीं है कि 130 करोड़ जनता वोट दिए है।
underage people and new borns have excluded from this process. We will take a note from gori who is miles away frm India to include them also in our next election.. https://t.co/V3JleRb2bA pic.twitter.com/H1J8HP6reu
— jaya (@sindhilady) October 17, 2022
इसी बात पर मार्टिना को फजीहत सहनी पड़ रही है। उनके ट्वीट पर लोग उन्हें जीनियस कहकर तंज भी कस दे डाला है। लिखा जा रहा है कि एक अच्छा खिलाड़ी एक महान बेवकूफ भी हो सकता है।
Martina has swiftly gone from a tennis icon to liberal toolkit activist Another one bites the dust, makes me wonder how I idolized these dolts as a kid? How do you comment on a country's election system w/o knowing basics? Modi hatred exposing their own idiocy https://t.co/f6UpS8D8d2
— R. (@innsaei_07) October 17, 2022
एक ट्विटर यूजर लिखता है कि मार्टिना बड़े आराम से टेनिस आइकन से टूलकिट एक्टिविस्ट बन गई हैं। आखिर कोई देश के निर्वाचन तंत्र पर बिना बेसिक्स जाने कैसे कुछ बोल सकता है। मोदी के प्रति नफरत इनकी बेवकूफियों को दर्शा रही है।
Leave politics, this innocent soul has no clue about maths and common sense either https://t.co/RzcIMlag7L
— John Watson (@_arthurdent42) October 17, 2022
एक यूजर ने लिखा कि ये अनपढ़ है क्या? एक ने कहा, “तुम राजनीति छोड़ दो। इस मासूम को तो न तो गणिता का ज्ञान है और न ही इसमें सामान्य बुद्धि है।”
Hey Miss Navratilova, does USA with a population of 330 million allows everyone to vote including new born babies in diapers..? And did Biden win with all 330 million voting for him. Fun Fact: close to 330 Million voted for Narendra Modi. That’s about 1 … https://t.co/2G4UALCfCB
— PM Narendra Modi (@ModiIndianFans) October 17, 2022
एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या अमेरिका में 330 मिलियन की जनता है तो वहाँ हर किसी को वोट देने का अधिकार दिया है। चाहे वो डायपर पहनने वाला बच्चा ही क्यों न हो। क्या बायडन ने 330 मिलियन वोट पाकर जीत अपने नाम कर लिया है। नहीं। लेकिन गजब बात है कि नरेंद्र मोदी ने इतने ही वोट पाकर जीत पाई है।
एल-क्लासिको में हारा बार्सिलोना, जानिए मैच से जुड़ी बातें