प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सत्र में शनिवार को खेले गये दोनों मुकाबले बराबरी पर ही छूटे। शाम के पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पलटन को 34-34 की बराबरी पर रोका जबकि गुजरात जायंट्स ने अंतिम पांच मिनट में शानदार खेल दिखाते हुए तमिल थलाइवाज के साथ 31-31 से मुकाबला ड्रॉ खेल लिया। मोहित गोयत (आठ अंक) और असलम इनामदार (सात अंक) के शानदार प्रदर्शन से पुणेरी पलटन ने पहले हाफ में 7 अंकों की बढ़त अपने नाम की, लेकिन दूसरे हाफ में रेडर सचिन (आठ अंक) के प्रयासों से पटना पाइरेट्स ने शानदार वापसी की मैच ड्रॉ कराकर तीन अंक अपने नाम पर दर्ज कर लिए।
बता दें कि रोहित गुलिया ने पटना के लिए छह अंक जुटा लिए। दूसरे रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम शुरुआती हाफ में 18-16 से आगे थी लेकिन तमिल थलाइवाज की टीम ने मैच के 35वें मिनट में चार अंक की बढ़त हासिल भी अपने नाम कर ली।
इतना ही नहीं गुजरात जायंट्स की टीम हालांकि वापसी करते हुए मुकाबला बराबरी पर समाप्त करने में कामयाब हो गई। गुजरात के रेडर राकेश ने मैच में सबसे अधिक 13 अंक बटोरे जबकि नरेन्द्र (10 अंक) तमिल थलाइवाज के शीर्ष स्कोरर रहे।
वस्टरपेन ने एक बार फिर अपने नाम किया F1 का खिताब
राफेल नडाल के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी
फुटबॉल टीम के कोच थॉमस डेनर्बी का बड़ा बयान, कहा- "भारत के पास दुनिया को.."