शहीद के अंतिम संस्कार में सीएम योगी के शामिल होने की मांग

शहीद के अंतिम संस्कार में सीएम योगी के शामिल होने की मांग
Share:

गोरखपुर :  शनिवार को सीआरपीएफ के काफिले पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के हमले में शहीद हुए गोरखपुर निवासी सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के बेटे देवाशीष शुक्ला ने  अपने पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी के  मौजूद रहने की इच्छा जाहिर की.कहा कि  जब तक योगी नहीं आएंगे हम दाह संस्कार नहीं करेंगे. इस पर  सीएम योगी  ने शहीद की पत्नी शोभा शुक्ला से बात कर आश्वस्त किया मैं इस हफ्ते जरूर आउंगा.

गौरतलब है कि शनिवार शाम करीब पौने छह बजे सीआरपीएफ की 29वीं वाहिनी के जवानों का एक दल अपने वाहनों में शिविर की तरफ लौट रहा था. तभी वहां घात लगाए बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया.इस हमले में सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला शहीद हो गए थे वहीं, दो जवान भी जख्मी हुए. साहब शुक्ला के शहीद होने की सूचना सबसे पहले बड़े बेटे सौरभ को दी गई .पिता की शहादत की खबर सुनते ही घर में मातम फ़ैल गया. शहीद साहब शुक्ला के छोटे बेटे देवाशीष ने कहा कि सीएम योगी मेरे घर आएं. वो मेरे पिता जी की शहादत में शामिल हों. जब तक वो नहीं आएंगे हम दाह संस्कार नहीं करेंगे.

बता दें कि इस बात की जानकारी जब सीएम योगी को हुई तो उन्होंने डीएम को फोन करके शहीद के परिवार में शहीद की पत्नी शोभा शुक्ला से सीएम ने कहा मैं इस हफ्ते जरूर आउंगा. जबकि उधर पुलिस अधिकारियों ने घर वालों को सूचना दी कि रविवार की शाम तक शहीद का शव मझगांवां स्थित पैतृक गांव पहुंच जाएगा और सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी देखें

नौशेरा सेक्टर में पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान की BAT टीम ने किया हमला, भारत के दो जवान शहीद

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -