UP पुलिस का बड़ा एक्शन, हाथरस हादसे में गिरफ्तार किए आयोजक समिति के 6 सदस्य

UP पुलिस का बड़ा एक्शन, हाथरस हादसे में गिरफ्तार किए आयोजक समिति के 6 सदस्य
Share:

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें चार पुरुष और दो महिलाएं हैं. ये सभी आयोजन समिति के सदस्य हैं तथा सेवादार के रूप में काम करते थे. ये खबर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने दी है. बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग आयोजन समिति के मेंबर हैं. 

आईजी ने बताया है कि ये चंदा इकट्ठा और भीड़ जमा करने का काम करते हैं. ये कार्यक्रम में सभी तरह का इंतजाम करते हैं. अभी तक बाबा से पूछताछ नहीं हुई है. जरूरत पड़ी तो पूछताछ की जाएगी. सेवादार प्रकाश मधुकर के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा रहा है. विवेचना में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है. 

बाबा की चरण रज लेने के लिए भीड़ आगे बढ़ी तो सेवादारों ने भीड़ को छोड़ दिया, तत्पश्चात, ये घटना हुई. ये लोग मौके से भाग गए थे. उन्होंने बताया कि ये लोग वीडियो बनाने से रोकते थे. स्वयं ही भीड़ नियंत्रण का काम करते हैं. आईजी ने बताया है कि भगदड़ मचने से अभी तक 121 व्यक्तियों की मौत हुई है. सभी की शिनाख्त हो चुकी है.

'प्रलय आएगा और देखो अंत में वही हुआ', हाथरस हादसे को लेकर बाबा के सेवादार कर रहे लोगों को भ्रमित

सुहागरात से पहले हुई दूल्हे की मौत, मंजर देख बुरा हुआ परिजनों का हाल

60 हजार रुपए की रिश्वत ले रही थी महिला इंजीनियर, अचानक आ गई लोकायुक्त पुलिस और...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -