कभी बढ़ते तो कभी घटते कोरोना संक्रमित मामलों ने बढ़ाई समस्या, 24 घंटों में इतने लोगों ने गँवाई जान

कभी बढ़ते तो कभी घटते कोरोना संक्रमित मामलों ने बढ़ाई समस्या, 24 घंटों में इतने लोगों ने गँवाई जान
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत को थोड़ी राहत प्राप्त होती दिखाई दे रही है। मगर कभी बढ़ते कभी घटते मामलों ने समस्यां अधिक बढ़ा दी है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 30,773 नए केस दर्ज किए गए। यह शनिवार को सामने आए मामलों से 13.7 प्रतिशत कम हैं। रहत देने वाली बात यह है कि इस के चलते 38,945 मरीज ठीक हुए तथा इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत हो गया है। वहीं पिछले दिन इस महामारी से 309 रोगियों की मौत हो गई।

वही इन नए मामलों के साथ-साथ देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 33 लाख 81 हजार हो गया है। इनमें से 4 लाख 44 हजार 248 मरीजों की जान जा चुकी है। गनीमत यह है कि अब तक इस महामारी को हराकर 3 करोड़ 34 लाख 48 हजार व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं। यदि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल 3 लाख 32 हजार 158 मरीज अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

वही आंकड़ों के अनुसार, केरल तथा महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में बढ़ते कोरोना के मामले निरंतर चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले दिन केरल में कोरोना के कुल 19,352 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 44 लाख 88 हजार 840 हो गया तथा 143 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के सक्रीय मामलों की संख्या 2 लाख से ज्यादा है। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की खबरों के बीच कोरोना टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना बहुत ज्यादा जरुरी हो गया है। 

बिग बॉस 15 में शामिल होने को लेकर मोहसिन खान ने किया ये बड़ा खुलासा

अवैध संबंध के शक में खुलेआम जिम ट्रेनर पर बरसी गोलियां, गिरफ्तार हुए JDU नेता

इनमे से कोई एक हो सकता है पंजाब का नया CM! आज होने वाली विधायक दल की बैठक रद्द

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -