मई के बेस्ट सेलिंग स्कूटर के आंकड़े सामने आने के उपरांत पता चला कि मई में होंडा के सबसे अधिक स्कूटर को सेल किया गया है। आंकड़ों का कहना है कि सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर्स में होंडा की एक्टिवा टॉप पर है। मई में एक्टिवा के 1,49,407 यूनिट्स सेल किये गए है। वहीं TVS जुपिटर दूसरे नंबर पर है और सुजुकी एक्सेस तीसरे नंबर पर है। यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें में बात की जाए तो मई में सबसे ओला का S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बिका है। आज यहां हम आपको बताएंगे कि मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना सेल हुआ है।
सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट:-
शुरुआती कीमत : 86,670 रुपए
टॉप स्पीड : 96km/h स्पीड
माइलेज : 50km/l
इंजन : 125 cc
स्कूटर्स के सेल्स के केस में बर्गमन स्ट्रीट 1 नंबर पर अपना स्थान बनाया हुआ है। अप्रैल के मुकाबले मई में सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट के सेल्स में 43% की बढ़ोतरी हुई है। सुजुकी ने अप्रैल में सिर्फ 9,088 यूनिट्स सेल किए गए थे। जबकि मई में सेल्स बढ़ कर 12,990 यूनिट्स तक पहुंच चुका है।
हीरो डेस्टिनी:-
शुरुआती कीमत : 70,756 रुपए
टॉप स्पीड : 85km/h स्पीड
माइलेज : 45km/l
इंजन : 125 cc
हीरो डेस्टिनी 2 नंबर पर अपना स्थान बना कर रखा हुआ है। हीरो ने मई में डेस्टिनी के 10,892 यूनिट्स सेल किए गए है। अप्रैल माह की तुलना में मई में हीरो डेस्टिनी ज्यादा बिकीं। अप्रैल में हीरो ने डेस्टिनी के सिर्फ 8,981 यूनिट्स को सेल किया गया है।
ओला S1 प्रो:-
शुरुआती कीमत : 1,20,00 रुपए
टॉप स्पीड : 115km/h स्पीड
रेंज : 181km/चार्ज
मई माह में स्कूटर्स सेल्स के टॉप 10 में सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके है और वह है ओला s1 प्रो। ओला ने मई में S1 प्रो के 9,247 यूनिट्स सेल की गई है। यह इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
सुजुकी एविनिस:-
शुरुआती कीमत : 89,774 रुपए
टॉप स्पीड : 90km/h स्पीड
माइलेज : 55km/l
इंजन : 125 cc
सुजुकी एविनस 4 नंबर पर अपना स्थान बना चुकी है। सुजुकी ने मई में एविनिस के 8,922 यूनिट्स बेच दिए गए है। अप्रैल के मुकाबले इसकी सेल्स में गिरावट देखने के लिए मिली है।
सड़कों पर धमाका मचाने आ रही है ये दमदार बुलेट
कार लवर्स का इंतजार हुआ खत्म, भारत में लॉन्च हुई ह्युंडई की नई कार
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होने जा रहा है ये शानदार स्कूटर