400 करोड़ टेंकर घोटाले के मामले में आज जवाब देंगे कपिल मिश्रा

400 करोड़ टेंकर घोटाले के मामले में आज जवाब देंगे कपिल मिश्रा
Share:

नई दिल्ली। दिल्ली राज्य के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को आज एसीबी ने तलब किया है। दरअसल एसीबी कपिल मिश्रा से 400 करोड़ रूपए के टैंकर घोटाले में सवाल करेगी। इस मामले में एसीबी द्वारा बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से करीब 3 घंटे तक सवाल किए जाऐंगे। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की जांच को प्रभावित किया।

उन्होंने पहले भी अपने बयानों में कहा था कि टैंकर घोटाले को लेकर उन्होंने सीएम केजरीवाल को जानकारी दी थी। मगर उचित कार्रवाई नहीं हुई थी। इसके बाद उन्होंने सीएम केजरीवाल पर कथित तौर पर करोड़ रूपए लेने का आरोप लगाया था। कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले को लेकर एसीबी पहुंचे। जहां उनसे जवाब तलब किया जाना है।

कपिल मिश्रा ने अपने आरोप में यह भी कहा था कि पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग तक टैंकर घोटाले की रिपोर्ट सीएम केजरीवाल के सहयोगियों ने देरी से भेजने को कहा था। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की जांच में देरी की है।

कपिल मिश्रा ने लिखा वर्ष में 2 दिन कार्यालय जाने वाले CM केजरीवाल को क्या टेंशन

आज CBI को सबूतों देकर केजरीवाल पर केस दर्ज़ करवाएंगे कपिल मिश्रा

जिस दिन कपिल मिश्रा बेहोश हुआ, उस दिन केजरीवाल ने AAP विधायकों को दी पार्टी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -