इस शहर में लोग सड़क पर रख रहे लाखों के जेवरात, वायरल हुआ VIDEO

इस शहर में लोग सड़क पर रख रहे लाखों के जेवरात, वायरल हुआ VIDEO
Share:

भीड़भाड़ वाली सड़क पर लाखों के आभूषण गिर जाएं तथा 1 घंटे तक कोई उन्हें हाथ न लगाए, यह एक बहुत ही चौंकाने वाली बात है। किन्तु यह घटना हाल ही में एक सोशल एक्सपेरिमेंट के चलते हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इस सोशल एक्सपेरिमेंट में एक महिला ने लाखों के आभूषणों को एक कार के बोनट पर रखा तथा वहां एक हिडन कैमरा लगा दिया। फिर उन्होंने देखा कि वहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोग उन आभूषणों को देखकर भी उन्हें छूने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

यह वीडियो दुबई का है, जो दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है। क्राइम एवं सेफ्टी इंडेक्स 2024 के मुताबिक, दुबई का नाम दुनिया के सबसे सुरक्षित पांच शहरों में सम्मिलित है। Numbeo के 2024 के आंकड़ों के अनुसार, दुबई की अपराध दर बहुत कम है तथा इसका सुरक्षा स्कोर भी काफी ऊंचा है, जो इस वायरल वीडियो से और स्पष्ट होता है। एक घंटे तक सड़क पर गहनों के पड़े रहने के बावजूद, न तो किसी ने उन्हें चुराया और न ही कोई उनका गलत इस्तेमाल करने का प्रयास किया। और जब एक गहना नीचे गिरा, तो वहां से गुजर रही एक लड़की ने उसे देखा, उठाया और फिर से आभूषणों के साथ वापस रख दिया। यह दृश्य सोशल एक्सपेरिमेंट करने वाली महिला के लिए भी चौंकाने वाला था, क्योंकि उसने यह देखा कि किसी ने गहनों को छूने का भी प्रयास नहीं किया, न ही किसी ने उन्हें चुराया।

वीडियो में यह भी देखा गया कि कितने लोग बिना किसी लालच के उस स्थिति से गुजरते रहे, जैसे आभूषणों का वहां होना कोई मामूली बात हो। सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात्, वीडियो ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिरकार क्या कारण है कि लोग इतनी बड़ी मात्रा में कीमती सामान होने के बावजूद उसे न तो चुराते हैं और न ही उस पर अपनी नजरें गड़ाते हैं। यह वीडियो Instagram पर 'leylafshonkar' नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था तथा अब तक 80 लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं। वीडियो पर प्रतिक्रियाओं का एक विशाल बाढ़ आ गया है। कई लोगों ने इस पर मजेदार और दिलचस्प कमेंट किए। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -