इस्लामाबाद: एक और जहाँ पुरे देश में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को जोर-शोर से हिंसात्मक विरोध हो रहा है वहीँ दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने "पद्मावत" को बिना किसी कट के पास कर दिया है. साथ ही ख़बरों के मुताबिक जानकारी यह भी मिल रही है कि, दूसरे पड़ोसी देशों में भी फिल्म जल्द ही बिना किसी विरोध के पर्दों पर दिखाई जाएगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘‘पद्मावत’’ के किसी भी दृश्य पर बिना कैंची चलाए स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी दे दी है. इस्लामाबाद में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (सीबीएफसी) के अध्यक्ष मोबशीर हसन ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है. उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘‘सीबीएफसी ने भारतीय कलाकारों वाली फीचर फिल्म पद्मावत के किसी भी दृश्य पर बिना कैंची चलाए यू सर्टिफिकेट के साथ सिनेमाघरों में दिखाने की घोषणा की है.’
Central Board of Film Censors #CBFC has declared a feature film containing Indian cast & crew #Padmaavat without any excision suitable for public exhibition in the cinemas with a ‘U’ certification. #CBFC #Unbiasedforartscreativity&healthy entertainment
— Mobashir Hasan (@BABUCRATE) January 24, 2018
दीपिका के नाक-कान काटने वाले को 1 करोड़ का इनाम
शशि थरूर एयरपोर्ट पर पिस्तौल के साथ पकडे गए
पद्मावत के विवादित सफर का पूरा ब्यौरा