भोपाल: शहर में रविवार को गर्मी से निजात पाने तालाब और डेम में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. रविवार दो अलग अलग घटनाओं मे इन बच्चों की जान गयी है. वही घटनाओं में 3 बच्चों की जान बचा ली गयी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित एलबीएस अस्पताल के सामने मोतिया तालाब में नहाने गए तीन बच्चे पानी में डूब गए थे. सैयद आसिफ नमक बुजुर्ग शख्स ने एक बच्चे को बचा लिया. मृतक बच्चों की पहचान शाहवेज (15) और मोहसीन (14) के रूप में हुई है.
वही शाम को कलियासोत डेम में भी तीन बच्चे नहाते-नहाते डूबने लगे थे. इस दौरान राजेश और राम को वहां मौजूद इंजीनियरिंग स्टूडेंट सक्षम सेठी ने बचा लिया. अभिजीत नामक बच्चे की मौत हो गयी. देर शाम तक उसके शव की तलाश की जा रही थी.