Q. देश के कुल विद्युत उत्पादन में ताप विद्युत का योगदानकितना है
Ans. 70%
Q. तालचेर एवं इन्नौर किसके लिए विख्यात है
Ans. तापीय शक्ति संयंत्रों हेतु
Q. मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना कहाँ स्थित है
Ans. गुजरात
Q. N.T.P.C. सिंगरौली कहाँ स्थित है
Ans. उत्तर प्रदेश
Q. लोकटक शक्ति परियोजना किस राज्य में स्थित है
Ans. मणिपुर
Q. टनकपुर परियोजना किस राज्य में है
Ans. उत्तराखंड में
Q. उत्तराखंड राज्य पूर्णतया किस प्रकार की ऊर्जा पर निर्भर है
Ans. जलविद्युत ऊर्जा पर
Q. B.A.R.C. का पूरा नाम क्या है
Ans. भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर
Q. B.A.R.C. का मुख्यालय कहाँ है
Ans. ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र)
Q. परमाणु शोध के इंदिरा गाँधी केंद्र की स्थापना कब व कहाँ की गई
Ans. 1971 ई., कलपक्कम् (चेन्नई)
Q. भारत विश्व का कौन-से नंबर का सबसे बड़ा ऊर्जा उत्पादकदेश है और यह कुल ऊर्जा का कितना उत्पादन करता है
Ans. 11 वां और 2.4%
Q. विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता देशों में भारत का स्थान कौन-सा है
Ans. छठा
Q. भारत विश्व की कुल ऊर्जा का कितने % उपभोग करता है
Ans. 3.7%
Q. भारत में ऊर्जा की विकास दर कितने % प्रतिवर्ष है
Ans. 3.6%
Q. कोयला उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में अमेरिका औरचीन के बाद कौन-सा है
Ans. तीसरा
Q. भारत में कोयले के उत्पादन का कितने % से भी अधिक गैर-कोककारी कोयले का उत्पादन होता है
Ans. 90%
Q. कोयले की सर्वाधिक खपत किसमें होती है
Ans. विद्युत उत्पादन में
Q. भारत कोयले का कुछ निर्यात अपने किन समीपवर्ती देशों को करता है
Ans. म्यांमार, श्रीलंका, पाकिस्तान व सिंगापुर
Q. भारत अच्छे किस्म का कुकिंग कोयला किस देश से आयात करता है
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q. भारत के कुल सिंचित भंडार का कितने % कोयला गोंडवाना काल का है
Ans. 96%
Q. भारत के कुल उत्पादन का लगभग कितने % भाग गोंडवाना काल के कोयले से प्राप्त होता है
Ans. 98%
Q. भारत में मिलने वाला गोंडवाना काल का कोयला मुख्यतः किस प्रकार का है
Ans. बिटुमिनस
Q. कोयला उत्पादन में अग्रणी 5 राज्य कौन-कौन से हैं
Ans. क्रमशः झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश
Q. असम में पहली बार 1835 ई. में पेट्रोलियम किस क्षेत्रमें मिला
Ans. माकूम
Q. असम में वास्तविक उत्पादन कार्य 1890 ई. में कहाँ से प्रारंभ हुआ
Ans. डिग्बोई
Q. असम के नाहरकटिया एवं हुगरीजान-मोरान क्षेत्र का तेल पाइपलाइन द्वारा कहाँ भेजा जाता है
Ans. नून एवं बरौनी (बिहार)
जानिए कैसे शुरू हुआ प्लास्टिक का इस्तेमाल