इसे आप दुर्भाग्य कह सकते हैं, एक व्यक्ति को अपनी नई कार की पूजा करना इतना महंगा पड़ सकता है, यह उसने सोचा भी नहीं होगा। पूर्वी चीन में एक व्यक्ति ने नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी और नई कार आने की खुशी में जब वह उसकी पूजा कर रहे थे, तभी वह कार जल गई। इस पूरी घटना का वीडियो उस व्यक्ति के पड़ोसी ने बना लिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उस व्यक्ति को तसल्ली दे रहे हैं।
घटना चीन के शहर यंगझोउ की है। मंगलवार को इस शहर में रहने वाले व्यक्ति ने नई कार खरीदी। इस मौके पर उसने और उसकी पत्नी ने कार की पूजा की और अगरबत्ती से आरती उतारी। उन्होंने पूजा कर कार पर अगरबत्ती लगा दी। चीन के रिवाजों के अनुसार, नई कार पर कपड़ा रखकर उसकी पूजा की जाती है और अगरबत्ती लगाई जाती है। माना जाता है कि यह भगवान को धन्यवाद देने का एक तरीका है।
जब इस व्यक्ति ने ऐसा किया, तो अगरबत्ती से कार पर रखे कपड़े ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी कार धू—धू कर जल उठी। खबरों की मानें, तो इस व्यक्ति ने अमेरिका में इसी मॉडल की कार के मुकाबले दोगुनी कीमत देकर यह कार खरीदी थी।
BMW की भारत में नई लक्ज़री पेशकश
इनके पास है आपकी फैवरेट ऑटो कंपनियों के मालिकाना हक़
ये है चार साल का 'Youngest Author' लिख दी पूरी किताब