बीते कल महाराष्ट्र में आयकर विभाग की फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ कई घंटे की पूछताछ हुई है। वहीं विभाग की तरफ से सर्च अभियान पूरी रात चला है। खबरों के अनुसार आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में इन सितारों के घर पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है दोनों बॉलीवुड सितारों से आयकर विभाग की पूछताछ बीते रात करीब 11 बजे तक चली थी। अब पूछताछ खत्म हो गई है। खबरों के अनुसार आयकर विभाग की तलाशी आज यानी गुरुवार को भी इन सितारों के घर जारी रहने वाली है। इसी के साथ ही विभाग ने चार कंपनियों फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट के यहां भी छापे डाले।
आपको बता दें तापसी और अनुराग कश्यप के अलावा मधु मनटेना, विकास बहल और कई अन्य के यहां भी कार्रवाई होगी और आज यानी गुरुवार को भी तलाशी होने वाली है। मधु मनटेना, विकास बहल के यहां आज यानी गुरुवार को भी तलाशी होगी। आयकर विभाग से जुड़े कुछ सूत्र का कहना है विभाग की ओर से अनुराग कश्यप के एक ऑफिस समेत कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इसके अलावा सूत्र का यह भी कहना है, 'हमें हमारी जांच पूरा करने में करीब 3 दिन लग सकते हैं क्योंकि हम बेहद सावधानी के साथ अपनी प्रक्रिया को पूरी करते हैं।'
सूत्रों के मुताबिक़, अधिकारी हर डिजिटल साक्ष्य का बैक अप रख रहे हैं जो उन्हें खोजों के दौरान मिला। इस वजह से अधिक समय लगने वाला है। आईटी विभाग ने यह दावा किया है कि, 'सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें कई अहम सुराग और चीजें मिली हैं। सर्च ऑपरेशन पूरी रात जारी रहने की संभावना है।'
'दहेज़ न मांगे, लडकियां नहीं करेंगी ख़ुदकुशी...', आयशा आत्महत्या मामले में मुस्लिम धर्मगुरु की अपील
चलती ई रिक्शा से गिरी माँ-बेटी, बच्ची की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार