कोरोना के नए वेरिएंट का बढ़ता खौफ, लगातार हो रही लोगों की मौत

कोरोना के नए वेरिएंट का बढ़ता खौफ, लगातार हो रही लोगों की मौत
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोविद संक्रमण के केस एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे है। इसके साथ ही चिंतनीय बात यह है कि अब  कोरोना वायरस के मरीजों की जान जाने के केस भी फिर देखने को मिले है। भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण  से सोमवार को एक महिला  की जान चली गई है। वह 84 वर्ष की थी और उसका चिरायु मेडिकल कालेज में उसका उपचार चल रहा था। स्‍वजनों ने कहा है कि बुजुर्ग महिला को कोविड रोधी टीके के दोनों डोज लगाए जा चुके है। डाक्टरों ने कहा है कि महिला को डायबिटीज सहित दूसरी बीमारियां भी थीं। गौरतलब है कि भोपाल में अब तक कुल कोविड के 1 लाख 23 हजार मरीज सामने आए थे। इनमें से 1004 मरीजों की की जान चली गई है। हालांकि, सरकारी रिकार्ड में अभी भोपाल में 1003 मौत की रिपोर्ट्स ही सामने आई है हैं। भोपाल  में माह भर के भीतर कोरोना से दो मरीजों की जान चली गई है।

जहां इस बात का पता चला है कि भोपाल में रविवार को कोविड के 08 नए मरीज सामने आए थे। इसके साथ ही राजधानी में कोविड के सक्रिय मरीजों की तादाद 71 तक पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में रविवार को कुल 17 मरीज देखने को मिले। 54 हजार 471 सैंपल के टेस्ट में इतने मरीज पाए गए है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक मिले मरीजों का आंकड़ा 79 लाख 32 हजार हो चुका  है।

छह महीने की बच्ची भी कोरोना पाजिटिव: राजधानी के हमीदिया हॉस्पिटल में कोविड के 2 मरीज भर्ती हैं। इनमें 1 बच्ची की उम्र 6 महीने और दूसरे की एक वर्ष बताई जा रही है। हॉस्पिटल के अधिकारियों ने कहा है कि करीब तीन माह के उपरांत एक वर्ष से छोटे बच्चे कोरोना से संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल भर्ती हुए हैं।

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा फैसला

तंमचे की नोक पर बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम

सुरक्षाबालों के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता, गिरफ्तार हुआ लश्कर-ए-ताइबा का मददगार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -