भले ही पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया हों लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरेगी. इस साल होने वाले विश्व कप के चलते ओपनिंग में सदाबहार रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन और लोकेश राहुल के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता अब और कड़ी हो गई है. धवन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं जबकि राहुल ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत कर लिया है. पहला मैच धुलने से 34 वर्षीय धवन के लिए चुनौती इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि एक मैच कम हो गया है. सीमित ओवरों के प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन 34 बरस के हो गए हैं जबकि राहुल अभी सिर्फ 27 बरस के हैं जिससे इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए दिल्ली के धवन के पास ज्यादा समय नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन का स्ट्राइक रेट पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों के क्रिकेट में चिंता का विषय रहा है और श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैचों में उन्हें इसमें सुधार करना होगा. धवन 2019 में चोटों से काफी परेशान रहे और एक बार फिर वापसी करते हुए उनकी राह चुनौतीपूर्ण होगी. पिछले साल धवन ने 12 मैचों में 110 की स्ट्राइक रेट से 272 रन बनाए.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दूसरी तरफ राहुल ने मौकों का पूरा फायदा उठाया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की पिछली सीरीज (तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) की छह पारियों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक की मदद से 349 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम मिलने के बाद रोहित शर्मा जब पारी का आगाज करने के लिए वापसी करेंगे तो धवन और राहुल के बीच से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा.
ISL-6 : टॉप-4 के करीब आना चाहती है ओडिशा एफसी, कोच जैकोबो वारेला ने कहा- 'आगे के सफर...'