भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच एकदिवसीय सीरीज का आज पांचवा मैच आज नागपुर में खेला जा रहा है. अगर भारत इस मैच में जीत दर्ज करता है तो वह ICC रैंकिंग में फिर से नंबर 1 पोजीशन पर आ जाएगा. हालाँकि इस सीरीज के शुरूआती तीन वनडे मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ICC रैंकिंग में नंबर 1 पर आ चुकी थी. लेकिन चौथा वनडे मैच हारने के बाद फिर से टीम इंडिया नंबर 2 की पोजीशन पर चली गई थी.
अभी कुछ दिन पहले ही ICC की वनडे रैंकिंग में बादशाह बनने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस पोजीशन पर कुछ दिन रहेगी. लेकिन चौथा वनडे हारते ही टीम इंडिया ने ये ताज भी खो दिया. टीम इंडिया जब नम्बर 1 बनी थी तब उसके 120 रेटिंग अंक थे जबकि साउथ अफ्रीका के 119 और ऑस्ट्रेलिया के 114 अंक थे. लेकिन चौथे वनडे में हार के बाद इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के 119-119 अंक हो जाएंगे. लेकिन दशमलव के अंको के कारण इंडिया दूसरे नंबर पर चली जायेगी.
लेकिन अगर इंडिया 5 वां और आखिरी वनडे मैच जीत जाता है तो वह फिर से नंबर वन की पोजीशन हासिल कर लेगा क्योकि इस जीत के साथ ही उसके 120 अंक हो जाएंगे और वह SA (119) को पीछे छोड़ फिर से नंबर एक बन सकता है. अब देखना ये है कि क्या भारत चौथा वनडे मैच जीतकर फिर से ICC रैंकिंग में नंबर वन की पोजीशन हासिल करता है या फिर ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज कर भारत का ये सपना तोड़ देती है.
सिर्फ मैच ही नहीं हारी टीम इंडिया, नंबर-1 का ताज भी गया
टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग में बनी नंबर 1
INDVsAUS: इंदौर जीतकर वनडे की बादशाह बनेगी विराट ब्रिगेड
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में