हार के बाद कप्तान कोहली ने गेंदबाजों के लिए कही ऐसी बात

हार के बाद कप्तान कोहली ने गेंदबाजों के लिए कही ऐसी बात
Share:

विशाखापट्टनम : मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में करीबी हार झेलने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की है। भारत को रविवार को यहां क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

भारत को हराने के बाद कप्तान एरॉन फिंच ने की इस बल्लेबाज की तारीफ

कुछ ऐसा बोले कप्तान कोहली 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहली ने मैच के बाद कहा, "गेंदबाजी के प्रयास से बहुत खुश हूं। हमने कभी नहीं सोचा था कि मैच इस स्थिति तक पहुंचेगी। लेकिन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और वह कभी भी चमत्कार कर सकते हैं। मयंक ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 126 रन का स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर सात सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन ने खेली एक और शानदार पारी

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

जानकारी के लिए बता दें उमेश यादव आखिरी ओवर में 14 रन रोकने में असफल रहे और भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। कप्तान ने कहा, "विश्व कप से पहले हम राहुल और ऋषभ को कुछ समय देना चाहते हैं। राहुल ने वास्तव में अच्छी पारी खेली। हमारी साझेदारी भी अच्छी थी। हम 150 तक पहुंच सकते थे, जो कि इस विकेट पर मैच जिताऊ स्कोर होता। लेकिन कुल मिलाकर आस्ट्रेलिया ने सभी विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और वह असली में जीत की हकदार थी।

शहीदों के परिवार के लिये इस तरह सचिन ने जुटाए 15 लाख रूपये

आयरलैंड को 33 रनों से हराकर अफगानिस्तान ने किया सीरीज पर कब्जा

शहीद जवानों की याद में काली पट्टी बांध मैदान पर उतरे भारतीय खिलाड़ी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -