Ind Vs Ban: टेस्ट से पहले बांग्लादेश को झटका, एम्बुलेंस में कप्तान शाकिब पहुंचे अस्पताल

Ind Vs Ban: टेस्ट से पहले बांग्लादेश को झटका, एम्बुलेंस में कप्तान शाकिब पहुंचे अस्पताल
Share:

ढाका: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बुधवार (13 दिसंबर) से आरम्भ होने वाला है। चटगांव में होने वाले इस मुकाबले से पहले मेजबान बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को अभ्यास सत्र के दौरान कुछ तकलीफ हुई, जिसके कारण उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाना पड़ा। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, मंगलवार सुबह शाकिब अल हसन जैसे ही मैदान पर प्रैक्टिस के लिए पहुंचे, तब उन्हें फ़ौरन ही अस्पताल ले जाना पड़ा। 

रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब के साथ सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भी एम्बुलेंस में गया था, ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि क्या शाकिब अल हसन पहला मुकाबला खेल पाएंगे ? बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की तरफ से कहा गया है कि शाकिब अल हसन के साथ कुछ सीरियस नहीं है, क्योंकि मैदान पर उस समय कोई अन्य वाहन नहीं था, इस कारण उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल जाना पड़ा। उन्हें हल्की से जकड़न थी, ऐसे में चेकअप के लिए वह अस्पताल गए।  

कुछ समय के बाद शाकिब अल हसन वापस मैदान लौटे, हालांकि उन्होंने अभ्यास नहीं किया। यही कारण है कि बांग्लादेशी कैम्प में चिंता का माहौल बना हुआ है। बता दें कि भारतीय समय के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच बुधवार सुबह 9 बजे से आरंभ होना है। 

बांग्लादेश का स्क्वॉड: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, एबादत हसन, खालिद अहमद, लिटन दास, हसन जॉय, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल शंतो, नुरुल हसन, रहमान रजा, शरीफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली, जाकिर हसन

भारत का स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

40 वर्षीय शोएब मलिक ने T20 में रचा इतिहास, बने गेल के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज़

रोनाल्डो की तस्वीर शेयर कर कोहली ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- "आप भगवान का दिया हुआ..."

SKY-पांड्या और गिल को मिलेगा बेहतर प्रदर्शन का इनाम, रहाणे और साहा पर गिरेगी गाज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -