नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. हालांकि भारतीय टीम नाजुक तो वहीं दूसरी ओर मेजबान इंग्लैंड मजबूत इरादों के साथ मैदान में उतरेंगी. भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक खेले गए अपने दोनों मैचों में करारी हर का सामना किया है, वहीं इंग्लैंड पूरी तरह से घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए नजर आ रही है.
India vs England: ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट में मिल सकता है मौक़ा
भारत को पहले बर्मिंघम में 31 रनों से तो वहीं दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. अगला मैच कल भारतीय समय के अनुसार ट्रेंटब्रिज स्टेडियम में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. भारतीय टीम का सीरीज में वापसी करना उसकी लचर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते मुश्किल लग रहा है, वहीं इंग्लैंड टीम कल के मैच में भारत को चारों खाने चित कर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने के इरादे से उतरेंगी.
टेस्ट मैच में ओपनिंग करना चाहता हूँ : रोहित शर्मा
इस प्रकार हो सकती हैं दोनों टीमें...
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, मोईन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड.
खबरें और भी...
क्रिकेटर की बेटी ने गाया गाना जिस पर आलिया ने दिया ऐसा रिएक्शन
यो-यो टेस्ट में इस खिलाडी ने विराट सहित पूरी टीम इंडिया को पछाड़ा