नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच आज से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में फ़िलहाल इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और उसने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. भारतीय टीम आज के मैच में कुल 3 बदलाव के साथ उतरी है. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के स्थान पर आज के मैच में युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत का खेलना लगभग तय माना जा रहा है.
मैच से पहले कोहली का बयान, कल्पना या शर्मसार होने से बचेंगी भारतीय टीम
कप्तान विराट कोहली ने टॉस से पहले युवा विकेटकीपर पंत को टेस्ट कैप प्रदान की. वे भारत के 291वें क्रिकेटर बन गए है. भारतीय टीम में इसके साथ सलामी जोड़ी में भी बदलाव हुआ है. मुरली विजय के स्थान पर टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वापसी की है. साथ ही टीम में कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है. बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs ENG : तीसरा टेस्ट आज से, हिन्दुस्तान संकट में, अंग्रेजी खेमा इतिहास रचने की ओर
इस प्रकार हो सकती हैं दोनों टीमें...
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, मोईन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड.
खबरें और भी...
जन्मदिन विशेष : इस भारतीय क्रिकेटर ने केन्या को पहुंचाया था विश्वकप सेमीफाइनल में
पंचतत्व में विलीन हुए अजित वाडेकर, दिग्गज क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि