भारत को अभी तक रेसलिंग में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक पर पदक मिल रहे थे, मगर अब क्रिकेट में भी भारतीय टीम का पदक पक्का हो गया है. शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 रन से जीत हासिल की. अब फाइनल में जंग स्वर्ण पदक के लिए होगी. यदि यहां हार भी मिली तो सिल्वर तो पक्का ही है. ये मैच बहुत ही रोमांचक मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ तथा भारतीय टीम को अंतिम बॉल पर जाकर फाइनल का टिकट मिला. इंग्लैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए 14 रनों की आवश्यकता थी तथा भारतीय टीम की ओर स्नेह राणा ने मोर्चा संभाला तथा केवल 9 ही रन दिए साथ ही एक विकेट भी लिया. इसी के साथ भारत ने मैच जीता एवं फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
अंतिम ओवर का फुल रोमांच:-
- 19.1 ओवर- 0 रन
- 19.2 ओवर- 1 रन
- 19.3 ओवर- कैथरीन ब्रंट आउट
- 19.4 ओवर- 1 रन
- 19.5 ओवर- 1 रन
- 19.6 ओवर- 6 रन
भारत का स्कोर- 164/5 (20 ओवर)
इंग्लैंड का स्कोर- 160/6 (20 ओवर)
वही इस बड़े मैच में भारत ने टॉस जीता एवं पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर का ये निर्णय सही साबित किया टीम की ओपनिंग जोड़ी ने, जिन्होंने केवल 47 बॉल में 76 रनों की भागेदारी की. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, इसमें स्मृति ने सिर्फ 30 बॉल में 61 रनों की पारी खेली.
ब्रॉन्ज जीतने पर भी पूजा ने मांगी देश से माफी तो बोले PM मोदी- 'आपका मेडल...'
लापरवाही! छुट्टी होते ही भागे टीचर और स्कूल में बंद रह गई बच्ची, दिनभर रोती रही और फिर...
अपने ही बेटे को माँ ने उतारा मौत के घाट, प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश