लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है। बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट ब्रिगेड 1-0 से आगे चल रही है। इससे पहले खबर आई थी कि हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को इस मैच के लिए टीम से बाहर किया जा सकता हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है।
लेकिन टीम इंडिया ने जडेजा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में बरकरार रखा है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलवेन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। डेविड मलान और क्रेग ओवरटन को टीम में जगह दी है। बता दें कि विराट के नेतृत्व में टीम इंडिया पहली बार इस मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसकी नज़र जीत पर होगी। टीम इंडिया यहां 19 वर्ष पूर्व यानी साल 2002 में खेली थी, जब उसने पारी और 46 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया अपना पुराना प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (सी), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (डब्ल्यू), मोइन अली, सैम कुरेन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
WTC रैंकिंग की लिस्ट में टीम इंडिया का नाम सबसे ऊपर, जानिए अन्य टीमों की रैंकिंग
IND vs ENG: लीड्स में अपनी जीत की रफ्तार जारी रखेगी टीम इंडिया, टूट सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
विनेश फोगाट: एशियाई खेलों में 'गोल्ड' जीतने वाली पहली महिला रेसलर को WFI ने किया बैन