नई दिल्ली : पहले टेस्ट में लोकेश राहुल की जगह दूसरे टेस्ट में शिखर धवन को टीम में खिलाये जाने का कप्तान विराट कोहली का फैसला गलत साबित हुआ. धवन दोनों ही पारी में फ्लॉप रहे और उन्होंने एक बार फिर से भारतीय फैन्स को निराश किया. पहली पारी में धवन ने महज एक रन बनाया वही दूसरी पारी में 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
बता दे की लोकेश राहुल के चोटिल होने की वजह से करीब 2 साल बाद स्टार खिलाडी गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खिलाया नही गया. खबरे आ रही थी की गंभीर दूसरे टेस्ट में खेलेंगे लेकिन टीम में धवन के पहले से मौजूद होने की वजह से विराट ने उन्हें पहले मौका दिया. कोहली का यही फैसला गलत साबित हुआ और भारत की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही.
हालांकि तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए है जिसकी बदौलत भारत की बढ़त 300 के पार पहुच गई. इस तरह से टीम इंडिया ने लगभग इस मैच में अपनी पकड़ बना ली है
दूसरे टेस्ट में भड़क उठे टेलर, कोहली...
तीसरे दिन किला नहीं लड़ा सके भारतीय...