आज से डरबन में भारत ओर दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच किंग्समीड स्टेडियम पर खेला जाएगा. जहां, अफ्रीका अपने विजयी अभियान को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम डरबन में जीत के सूखे को ख़त्म करना चाहेगी. भारत चाहे टेस्ट सीरीज हार चुका हो. लेकिन, आज का मैच जीत कर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज की हार को भूलना चाहेगी.
भारत ने अभी तक अपने 7 वनडे मैच में से 6 में अफ्रीका से हार झेली हैं. वहीं, एक मैच रद्द रहा हैं. भारत आज हर संभव हार के सिलसिले को रोकना चाहेगी. वहीं, दूसरी और रन मशीन के नाम से मशहूर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी अपने नाम एक अनोखा शतक दर्ज करना चाहेंगे. दरअसल, विराट आज मैच में 2 छक्के ओर जड़ते हैं तो वे इसी के साथ वनडे में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे.
कोहली के नाम अब तक 202 वनडे में 98 छक्के दर्ज हैं. ओर वे आज छक्कों का शतक पूरा करने के साथ खुद को 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल करना चाहेंगे. दुनिया में कुल 32 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने वनडे में 100 या उससे अधिक छक्के जड़े हो. इनमे 7 बल्लेबाज भारत के शामिल हैं.
अफ्रीका का पिछला वनडे रिकॉर्ड देख भारत की हालत खराब
ड्युमिनी को उम्मीद, वनडे सीरीज में भारत से मिलेगी कड़ी चुनौती
ICC की जांच में खराब निकली वांडरर्स की पिच
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.