Ind vs Sa 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए तीन विकेट खोकर 273 रन

Ind vs Sa 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए तीन विकेट खोकर 273 रन
Share:

पुणेः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। आज दूसरे मैच का पहला दिन समाप्त हो गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 85.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान के 273 रन बना लिए हैं। पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान विराट कोहली 63 रन और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। इससे पहले मयंक अग्रवाल ने शतक ठोका है, जबकि चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक जमाकर आउट हुए थे। वहीं, दिन की शुरुआत में पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा था जो 14 रन बनाकर आउट हुए थे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 48वां अर्धशतक पूरा कर भारत के स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाया। विराट ने 91 गेंद खेलकर 8 चौके लगाते हुए अपने पचास रन पूरे किए। लगातार दो छक्के जड़कर शतक के करीब पहुंचकर मयंक ने चौका लगाकर अपनी दूसरी टेस्ट सेंचुरी पूरी की। 183 गेंद खेलकर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से मयंक ने अपना सैंकड़ा पूरा किया।

मयंक ने विशाखापत्तनम में खेले गए पिछले टेस्ट में 215 रन की पारी खेली थी। 108 रन बनाकर वह रबाडा की गेंद पर स्लिप में कप्तान फाफ डु प्लेसिस को कैच दे बैठे। नंबर तीन के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। रोहित के आउट होने के बाद उनके कंधों पर टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और 107 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया।

Ind vs Sa : दूसरे टेस्ट में भी बरसा मयंक का बल्ला, ठोका दूसरा शतक

Pak vs SL: श्रीलंका ने तीसरा टी20 जीतने के साथ ही पाकिस्तान का किया सफाया

नीता अंबानी ने भारत के युवाओं में खेल को बढ़ावा देने को लेकर कही यह बात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -