पुणेः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे मे खेला जा रहा है। पहले शतक में डबल सेंचुरीं लगाने वाले मयंक अग्रवाल ने इस मैच में भी शतक ठोंका है। इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने 183 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के जड़े। साल 2009 के बाद ऐसा पहली बार है जब किसी ओपनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़े हैं। मयंक से पहले ये कमाल वीरेंद्र सहवाग ने किया था।
ऐसे में कह सकते हैं कि मयंक अग्रवाल इस समय दमदार फॉर्म में हैं और वे टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। मयंक अग्रवाल अपने इस दूसरे टेस्ट शतक में 8 रन और जोड़ पाए और आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 195 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 55.38 का रहा। छठे टेस्ट मैच की दसवीं पारी में ये मयंक अग्रवाल का दूसरा शतक है। इसके अलावा वे इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। 28 साल के मयंक अग्रवाल ने अब तक खेले 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 605 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल अब तक का टेस्ट औसत 60.50 का है।
Ind vs SA : भारत ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी का निर्णय