बेंगलुरुः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यानि रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया। दूसरा टी20 मोहाली में खेला गया। जिसमे भारत ने जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 1 - 0 से बढ़त बना चुकी है। तीसरा टी20 जीतकर वह सीरीज जीतना चाहेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने पिछले मैच में केवल चार रन बनाए थे। वहीं मेहमान टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराना चाहेगी। चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात करें तो भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। दोनो टीम इस प्रकार है -
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम- क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रेसे वेन डेर डुसैन, टेंबा बावुमा, जूनियर डाला, बीर्जोन फॉट्यूइन, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस खिलाड़ी को नियुक्त किया टीम का बल्लेबाजी और स्पिन कोच
एक मैच में विराट ने बनाए तीन विश्व रिकॉ़र्ड, पढ़ें रिपोर्ट
इस मशहुर क्रिकेटर की मृत्यु के बाद पत्नी बनी 2700 Cr की मालकिन