नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी धरती पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। टीम को पहली जीत की तलाश है। चार साल बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है जिसका पहला मुकाबला धर्मशाला में 15 सितंबर को होगा। चार साल पहले यानी साल 2015 में भारत व साउथ अफ्रीका के बीच जब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी
तब भारतीय टीम को अपनी ही धरती पर इस सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पर इस बार स्थिति थोड़ी अलग है। अफ्रीकी टीम इस बार दौरे पर जरूर आई है, लेकिन टीम में बड़े खिलाड़ियों की कमी साफ तौर पर दिख रही है। इस टीम के साथ एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, डेल स्टेन जैसे स्टार खिलाड़ी अब नहीं हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था वहीं टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और टीम का मनोबल काफी उंचा है।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित टीम - रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक चहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी।
सन्यास से लौटे अम्बाती रायडू, बने इस टीम के कप्तान
U19 Asia Cup 2019 Final: टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक, महज इतने रनों पर हुई ढ़ेर
आज ही के दिन टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार इस खिलाड़ी ने संभाली थी कमान