धर्मशालाः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर यानि आज खेला जाएगा। यह मैच शाम सात बजे धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान जहां विराट कोहली के पास है वहीं मेहमान टीम की कमान क्विंटन डीकॉक के पास है। साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी पिछले तीन-चार दिन से एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास में जुटे हैं। शुक्रवार को पहुंची टीम इंडिया ने शनिवार को मैदान में जमकर अभ्यास किया।
रविवार को शाम सात बजे से शुरू होने वाले मैच को देखने के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इससे पहले धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच दो अक्तूबर, 2015 को खेले गए टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा इस स्टेडियम पर अभी तक कुल चार वनडे मैच खेले गए हैं। हालांकि, यहां टी-20 वर्ल्ड कप का भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच विरोध के चलते टल गया था। धर्मशाला मैदान में करीब साढ़े 22 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।
एचपीसीए के क्रिकेट स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस में भी ऑफलाइन टिकट बेचे गए। भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें धर्मशाला स्टेडियम में चार साल बाद फिर आमने-सामने होंगी। साल 2015 में टी-20 मैच में दोनों टीमें इस तेज पिच पर भिड़ चुकी हैं। उस मैच में हारने के अलावा भारतीय टीम को सीरीज भी 2-0 से गंवाना पड़ा था।
पहले मैच के लिए दोनों टीम इस प्रकार है -
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
साउथ अफ्रीकी टीम- क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रेसे वेन डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, ब्जोर्न फोर्टुइन, ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोत्र्जे, एंदिले फेलुकवायो, डवेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, ज्यॉर्ज लिंडे।
ind vs sa : पहले टी20 में टीम इंडिया का यह ओपनर टीम में बना पाएगा जगह?
Ind vs SA: पहले टी20 मैच में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Ind vs SA : पहले टी20 मैच के लिए यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन