IND-SL वनडे: श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 217 रन का टारगेट दिया
tyle="text-align: justify;">जी हां आपको बता दे की भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रानगिर दम्बुल्ला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया व देखा जाए तो वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 217 रन का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम के लिए निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम को डिकवेला और गुणातिलका ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े।
- एक वक्त पर श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 139 रन था और वो काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन दूसरा विकेट गिरते ही श्रीलंका की इनिंग ढह गई।
- केदार जाधव ने डिकवेला का विकेट लेकर श्रीलंका को ऐसा झटका दिया, जिससे वो उबर नहीं पाई। इसके बाद तो लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
- 1 विकेट पर 139 रन बना चुकी श्रीलंका की टीम ने 178 रन तक पहुंचते-पहुंचते 7 विकेट खो दिए। वहीं 43.2 ओवर में पूरी टीम 216 रन पर ऑलआउट हो गई।
- श्रीलंका के आखिरी 6 बैट्समैन मिलकर केवल 16 रन ही बना सके।