पहले टेस्ट का दूसरा दिन खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 189/8

पहले टेस्ट का दूसरा दिन खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 189/8
Share:

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया। भारतीय टीम 297 रन बनाकर आलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज टीम इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी के सामने झुकते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 189 रन बना पायी। जेसन होल्डर (10) और मिगेल कमिंस (0) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से इशांत शर्मा ने 42 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट झटके। पहली पारी के आधार पर मेजबान वेस्टइंटडीज अब भी भारत से 108 रन पीछे है जबकि उसके 2 दो विकेट बचे हुए हैं।

भारतीय टीम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 36 के स्कोर पर उसे पहला नुकसान उठाना पड़ा। आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने कैम्पबेल को 23 रन के स्कोर पर बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 20.3 ओवर में रविंद्र जडेजा ने विंडीज को तीसरा झटका दिया। जडेजा ने शामार ब्रूक्स (11) को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने 30वें ओवर की पहली गेंद पर डेरेन ब्रावो (18) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।

यहां से रोस्टन चेस ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह इशांत शर्मा की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इशांत ने उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद विंडीज टीम के धड़ाधड़ विकेट गिरते गए। विंडीज की तरफ से रोस्टन चेस (48), शिरमोन हेटमायर (35) और शाई होप ने 24 रन का योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (81) और रविन्द्र जडेजा (58) की मदद से 297 रन बनाए।

100 रन के अंदर चार विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही टीम इंडिया को मध्यक्रम के खिलाड़ियों ने संभाला और छोटी-छोटी पारियों की बदौलत टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने 4 और शेनन गेब्रियल ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

श्रीसंत के कोच्ची स्थित घर में भड़की आग, भीतर मौजूद थे पत्नी और बच्चा

PCB को करारा झटका, पाक में टेस्ट मैच खेलने से श्रीलंका ने किया इंकार

भारतीय टीम पर हमला करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -