PM मोदी से लेकर अमित शाह तक ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

PM मोदी से लेकर अमित शाह तक ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। जी दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!' आप सभी जानते ही होंगे आज भारत को आजादी मिले 75 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं। वहीं इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। आज भारत की संस्कृति,जीवंत लोकतांत्रिक परंपरा व 75 साल की उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है। खुद को तिल-तिल जलाकर देश में आजादी का सूर्योदय करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ।'

उनके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी लोगों को बधाई देते हुए कहा, 'आज हम अपने पूर्वजों के उन सर्वोच्च बलिदानों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाई। हम, भारत के लोगों को, अपनी पवित्र विरासत को संरक्षित करना चाहिए और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के अधिकारों की गरिमा को बनाए रखना चाहिए।'

इसी के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश की एकता, अखंडता और देशवासियों के सम्मान में एक गाना लिखा है। जी दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना। हिंदी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा। सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा।' इसी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बधाई देते हुए लिखा, '76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'

स्वतंत्रता दिवस: उमैर ने तिरंगे से पहुंची गाड़ियां, असलम-शाहवान ने फाड़ा राष्ट्रध्वज।।, गिरफ्तार

'देश लूटने वालों को पैसा लौटाना होगा।।' भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पीएम मोदी का खुला ऐलान

भारत की आजादी से खुश हुई कुदरत, लाल किले पर तिरंगा फहराते ही निकला इंद्रधनुष

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -