नई दिल्ली: अपनी भारत यात्रा पर आये अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाउद्दीन रब्बानी से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों को मजबूत बनाये जाने की बात कही. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मौजूदगी में इंडिया अफगानिस्तान स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसलिंग के तहत प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. इस वार्ता के बाद दोनों देशों ने एक्सचेंज ऑफ एग्रीमेंट का आदान-प्रदान किया. साथ ही सुषमा स्वराज ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों के साथ भारत कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हम सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ एकजुट रहते हैं. और एक दूसरे की मदद के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने 'दोनों देशो में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद जैसे मुद्दों पर कार्य करने के लिए कहा है. भारत या फिर किसी दूसरे देश के साथ हमारी दोस्ती का मतलब किसी दूसरे देश या पड़ोसी के साथ शत्रुता नहीं है.
सुषमा ने कहा कि 'ईरान के साथ त्रिपक्षीय सहयोग से चाबहार बंदरगाह के विकास को तेज कर रहे हैं. हम आने वाले हफ्तों में अफगानिस्तान को गेहूं की सप्लाई करेंगे. इसके साथ ही दोनों देशो ने एक दूसरे के साथ अपने रिश्तों को बेहतर बनाने को लेकर भी जोर दिया.
पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर
केंद्र सरकार द्वारा चीन जाने की अनुमति ना दिए जाने पर मंत्री ने उठाए सवाल
दुबई में फंसे दिलशाद की मां ने सुषमा से लगायी गुहार
सुषमा ने कहा भारत-रूस मैत्री चट्टान की माफिक
विदेशी धरती पर पीएम मोदी ने की सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ
Video : देखिये जब Politicians बन जाये Teacher तो क्या होगा?