ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर धुरंदर 'ग्लेन मैक्सवेल' का एक वीडियो सामने आया है. जिसमे वे खिलाड़ियों के शॉट्स और उनके रिएक्शन की नक़ल करते दिखाई दे रहे है. दरअसल बात ये थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एशेज क्रिकेट गेम की घोषणा की है, जो कि नवंबर में रिलीज किये जायेंगे. इस गेम वीडियो में अलग-अलग देशो के क्रिकेटर्स के खेलने के अंदाज और स्टाइल पर फोकस किया गया है.
ग्लेन मैक्सवेल ने वीडियो में कई शॉट्स दिखाए हैं. जिसमें कवर ड्राइव, हुक, पुल के अलावा उनका मशहूर रिवर्स स्वीप भी दिखाया, साथ ही अपने साथी क्रिकेटर्स की भी नक़ल उतार कर बताई. सबसे पहले उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब के बैटिंग स्टाइल की नकल उतारी. उन्होंने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के पुल शॉट्स और डिफेन्स की भी नकल की. उनका इस तरह से नक़ल करना दर्शको को भा गया, जिसके बाद दर्शको ने उनकी खूब तारीफ भी की.
मैक्सवेल से वीरेंद्र सहवाग, रवींद्र जडेजा, तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, ब्रायन लारा सहित कई क्रिकेट सितारों की नकल करने के लिए कहा गया. जिसके बाद उन्होंने दिलशान के 'दिलस्कूप', जयसूर्या के प्वाइंट के ऊपर से 'फ्लिक', लारा के 'पुल', सहवाग के 'कवर ड्राइव' और जडेजा की प्रसिद्ध 'तलवारबाजी' की बखूबी नकल उतारी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा सीरीज पांच मैचों की आखिरी सीरीज हो सकती है - जेम्स सदरलैंड
विराट कोहली के 30 वनडे शतकों पर ये क्या बोल गए स्टीव स्मिथ?
"धोनी की परफॉरमेंस के पीछे है विराट कोहली का हाथ" - सौरव गांगुली
PKL: प्रो कबड्डी लीग में खेले जायेंगे आज दो मुकाबले
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में