क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड का यह मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज पांच वनडे मैचों की है जो हो सकता है कि पांच वनडे फार्मेट की आखिरी सीरीज हो. क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार, सदरलैंड ने कहा कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज तीन मैच तक ही सीमित हो जाएंगी यदि 13 टीमों की वनडे लीग शुरू कर दी जाती है तो.
सदरलैंड ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई देश भविष्य में तीन वनडे मैचों से अधिक की सीरीज खेलेगा. इन्हें कुछ टी-20 मैचों के साथ शामिल किया जा सकता है, लेकिन अगर आईसीसी के स्तर पर टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग की योजना सामने आती है, तो मुझे नहीं लगता है कि भविष्य में 5 मैचों की ज्यादा वनडे सीरीज देखने को मिलेंगी.
उन्होंने बताया, 'अगर आप वर्तमान सीरीज पर गौर करो, तो हमने हाल ही में बांग्लादेश में खेली थी. दोनों देशों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन यदि टेस्ट चैंपियनशिप के तहत उसमें अंक भी दांव पर लगे होते, तो इसका महत्व और बढ़ जाता.' इसके साथ ही कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी समय की जरूरत है. भविष्य की योजना है कि प्रत्येक देश 6 मैचों की मेजबानी करेगा और वह 6 मैच बाहर जाकर खेलेगा.
विराट कोहली के 30 वनडे शतकों पर ये क्या बोल गए स्टीव स्मिथ?
"धोनी की परफॉरमेंस के पीछे है विराट कोहली का हाथ" - सौरव गांगुली
PKL: प्रो कबड्डी लीग में खेले जायेंगे आज दो मुकाबले
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ "शून्य रिकॉर्ड"
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में